अभियान

महिला बाल विकास विभाग ने चलाया रथ अभियान, बेड़ी गांव में दी जागरूकता हेल्पलाइन नंबर भी  किया जारी

शाहरुख बाबा चीफ़ एडिटर स्वतंत्र हरदा 

हरदा। महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा द्वारा बाल विवाह रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। विभाग की पहल पर विशेष जागरूकता रथ तैयार किया गया है, जो गांव-गांव पहुंचकर लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणाम, कानून, दंड प्रावधान, तथा बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दे रहा है। यह रथ अभियान 30 दिनों तक लगातार संचालित किया जाएगा। महिला बाल विकास अधिकारी राजा रंगारे ने बताया कि बाल विवाह रोकने के लिए विभाग सतत प्रयास कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम लोगों तक संदेश पहुंचे, इसलिए रथ के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार, पंपलेट वितरण और ऑडियो संदेशों के जरिए जागरूकता बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर चलेगा ताकि समाज में बाल विवाह जैसी कुप्रथा पूरी तरह समाप्त हो सके और ग्रामीण परिवार अपनी बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के प्रति सजग हों। अभियान के तहत मंगलवार को गांव बेड़ी में रथ पहुंचा, जहां ग्रामीणों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई। लोगों को बताया गया कि कम उम्र में विवाह स्वास्थ्य, शिक्षा व भविष्य पर गंभीर प्रभाव डालता है। साथ ही प्रशासन द्वारा निर्धारित कानूनों और सख्त कार्रवाई की विस्तृत जानकारी भी दी गई। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध बाल विवाह की सूचना तुरंत दें। इसके लिए 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, एवं जिला महिला बाल विकास नियंत्रण कक्ष के नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं। ग्रामीणों से आग्रह किया गया है कि बाल विवाह की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है। अधिकारियों के अनुसार, लगातार मिल रहे सहयोग से अभियान को मजबूती मिल रही है। विभाग का लक्ष्य है कि आगामी 100 दिनों में हर गांव तक जागरूकता रथ पहुंचे और बाल विवाह पूरी तरह रोकने में समाज की सहभागिता बढ़े।

Swatantra Harda

Related Articles

Back to top button