विश्व आदिवासी दिवस पर गोंड समाज का भव्य आयोजन, हरदा में निकली शोभायात्रा, तीर-धनुष के साथ हजारों लोग हुए शामिल

शाहरुख बाबा चीफ एडिटर स्वतंत्र हरदा
हरदा। कृषि उपज मंडी परिसर में शनिवार को गोंड आदिवासी समाज ने विश्व आदिवासी दिवस बड़े हर्षोल्लास और एकजुटता के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के आराध्य देव की गोगो पूजा एवं प्रसाद वितरण से हुई। इसके बाद जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा, तीर-धनुष और सांस्कृतिक झांकियों के साथ शामिल हुए।

शोभायात्रा कृषि उपज मंडी से प्रारंभ होकर गुर्जर बोर्डिंग, काली माता मंदिर, प्रताप टॉकीज, जेसनी चौक, नारायण टॉकीज होते हुए अंबेडकर चौराहे पर पहुंची, जहां अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इसका समापन हुआ। रैली में हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और समाज की एकता एवं विकास पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज को संगठित रहकर अपनी भाषा, संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करना चाहिए। साथ ही भूमि अधिकार, शिक्षा, और अत्याचार के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। नेताओं ने बताया कि 9 अगस्त का दिन आदिवासी समाज के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है। 1982 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने आदिवासियों के मानवाधिकारों की रक्षा हेतु कार्यदल का गठन किया था, जिसकी पहली बैठक इसी दिन हुई थी। 1993 में इसे आदिवासी वर्ष और 9 अगस्त को आदिवासी दिवस घोषित किया गया, जबकि 1994 में जेनेवा में आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आदिवासियों की भाषा, संस्कृति और मूलभूत अधिकारों को वैश्विक मान्यता मिली।

इस अवसर पर हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, राजू कमेडिया, गोविंद व्यास, आदिवासी छात्र संघ जिला अध्यक्ष लोकेश कलमें, अजाक्स जिला प्रवक्ता सुभाष मर्सकोले, एससी-एसटी युवा संघ अध्यक्ष राहुल पवारे, जयस जिला अध्यक्ष सत्यनारायण सुचार, जयस पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश काकोडिया, जयस जिला संरक्षक धनसिंह भलावी, भीम आर्मी संभागीय अध्यक्ष महेंद्र काशिव, जयस कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा, भारत आदिवासी पार्टी जिला अध्यक्ष देवीसिंह परते, राहुल ठाकुर, सुनील उईके, अशोक करोची, अजाक्स जिला अध्यक्ष सुनील चौरे, प्रेमनारायण इवने, बीआर आहके, सर्व आदिवासी महिला संघ जिला अध्यक्ष राखी करोची, दिनेश सर्व, समाज पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमिला ठाकुर, प्रगति बत्ती, रामचंद्र सांवरे और पूनम घाटे सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों समाजजन मौजूद रहे।




