कांग्रेस नेता ने युवक को चाकू मारा: आधी रात रेलवे स्टेशन के पास हमला, मुजाहिद गंभीर घायल
पुरानी रंजिश और पैसे मांगने पर हुआ विवाद; आरोपी सुलेमान कांग्रेस नेता, पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया।

स्वतंत्र हरदा….
हरदा। शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित चाय की दुकान के सामने शनिवार देर रात लगभग 12:30 बजे हुए चाकूबाजी के मामले ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। चाय पीने पहुंचे मानपुरा निवासी मुजाहिद पिता मोहम्मद हारून लौहार (28) पर कांग्रेस नेता सुलेमान पिता सबदर पहलवान निवासी नई सब्जी मंडी हरदा ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद घायल मुजाहिद को जिला अस्पताल हरदा में भर्ती किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल ने बयान में क्या कहा अस्पताल चौकी में दी गई देहाती नालसी के अनुसार, मुजाहिद रात 12:30 बजे चाय पीने गया था। वहीं उसे सुलेमान मिला, जो पुरानी रंजिश के चलते उससे गाली-गलौज करने लगा। जब मुजाहिद ने गालियां देने से मना किया, तो सुलेमान ने जेब से चाकू निकालकर पहले उसकी बाईं कमर पर वार किया, फिर दूसरा वार बाईं जांघ पर किया। हमले से मुजाहिद जमीन पर गिर गया। इसी दौरान पास में मौजूद बड़े इमरान मौके पर पहुंचे, तब सुलेमान धमकी देते हुए बोला दुबारा सामने आया तो जान से खत्म कर दूँगा। इसके बाद मुजाहिद ने अपने दोस्तों आमिन और रौनक को फोन किया, जिन्होंने उसे जिला अस्पताल पहुँचाया।
परिजन का आरोप
घायल के बड़े भाई जाहिद का कहना है कि सुलेमान आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उनके भाई से पैसे मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर उसने चाकू मार दिया।
मामला दर्ज…!
अस्पताल पुलिस चौकी में प्रआर 368 दीपक जाट द्वारा देहाती नालसी तैयार कर थाना हरदा भेजी गई, जहां अपराध क्रमांक 0/2026 में बीएनएस की निम्न धाराओं में मामला कायम किया गया। धारा 296(ए) धारा 115(2) धारा 351(3) धारा 118(1) मामला रात 1:45 बजे पंजीबद्ध किया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।



