छिपानेर रोड पर साइड शोल्डर निर्माण में बड़ी लापरवाही!
ठेकेदार सिर्फ 1 फीट भराव कर रहा, जबकि मानक 3 फीट से ज़्यादा कलेक्टर के निर्देशों के बाद भी ऐसा घटिया निर्माण हो रहा।

शाहरुख बाबा चीफ एडिटर स्वतंत्र हरदा
हरदा। शहर के सबसे महत्वपूर्ण मार्ग हरदा–छिपानेर रोड पर साइड शोल्डर निर्माण में भारी लापरवाही और कथित भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। इस मार्ग पर वर्तमान में भराव का कार्य जारी है, लेकिन स्थानीय लोगों और जानकारों का कहना है कि जहां साइड शोल्डर में मुरूम डाले जाने चाहिए, वहां ठेकेदार द्वारा केवल मिट्टी डाली जा रही है। सबसे बड़ी बात मानक अनुसार शोल्डर में 3 फीट से अधिक तक भराव होना चाहिए, जबकि मौके पर मात्र 1 फीट मिट्टी डालकर खानापूर्ति की जा रही है।
महत्वपूर्ण मार्ग, फिर भी लापरवाही यहीं से गुजरते हैं कलेक्टर और मंत्री–विधायक के काफिले
छिपानेर रोड वह मार्ग है जो सीधे कलेक्टर निवास के पास से निकलकर भोपाल की ओर जाता है। हरदा से भोपाल जाने वाले अधिकांश लोग इसी रोड का उपयोग करते हैं। मंत्री अथवा वीवीआईपी हरदा आते हैं तो उनका काफिला भी इसी मार्ग से होकर गुजरता है, इसके बाद भी यहां घटिया काम होना कई सवाल खड़े करता है। जबकि कि जो काम भोपाल MPRCDC के अंतर्गत हो रहा है, वह दिनदहाड़े मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। हाल ही में सड़क की हालत खस्ताहाल होने से इसी मार्ग पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल भी हो चुकी है।

29 दिसंबर की बैठक में कलेक्टर ने दिए थे सख्त निर्देश किसी भी विभाग की सड़क हो, गड्ढे नहीं होना चाहिए
हैरानी की बात है कि महज़ कुछ दिन पहले 29 दिसंबर को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जिले की कोई भी सड़क गड्ढों से रहित होनी चाहिए। समय पर सभी मरम्मत कार्य सुनिश्चित किए जाएं। इसके बावजूद छिपानेर रोड पर विभागीय जिम्मेदारों का ध्यान न जाना प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है। रेत के डंपर और भारी वाहनों का आवागमन दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ा यह मार्ग वैसे भी सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। रेत से भरे डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बड़े मालवाहक इनका 24 घंटे आने-जाने का क्रम चलता रहता है। साइड शोल्डर कमजोर होने से सड़क किनारे धंसाव, पलटने, टक्कर जैसी दुर्घटनाओं का जोखिम और बढ़ जाता है।
ठेकेदार के भरोसे काम छोड़ने का परिणाम बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है
साइड शोल्डर में सिर्फ मिट्टी डालना तकनीकी रूप से गलत है क्योंकि पहली ही बारिश में यह धंस जाता है। मानक 3 फीट भराव होना चाहिए, पर ठेकेदार मात्र 1 फीट डालकर काम आगे बढ़ा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार्य सीधे अधिकारियों की निगरानी में होना चाहिए, न कि ठेकेदार के भरोसे।



