एसपी कार्यालय में जनसुनवाई, पुलिस अधीक्षक शशांक ने सुनीं नागरिकों की समस्याएँ

शाहरुख बाबा चीफ़ एडिटर स्वतंत्र हरदा
हरदा। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में एसपी शशांक शर्मा ने नागरिकों की समस्याएँ सुनीं। जनसुनवाई में एडिशनल एसपी अमित कुमार मिश्रा और एसडीओपी शालिनी परस्ते भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने विभिन्न नागरिकों से प्राप्त आवेदनों को ध्यानपूर्वक सुना और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक शशांक ने कहा कि जनसुनवाई की प्रक्रिया पहले भी चलती थी, लेकिन अब इसे अधिक व्यवस्थित और प्रभावी तरीके से संचालित किया जा रहा है। पहले कलेक्टर कार्यालय से आवेदन पुलिस विभाग तक पहुँचते थे, लेकिन अब पुलिस विभाग स्वयं जनसुनवाई आयोजित कर सीधे आवेदन प्राप्त कर रहा है, जिससे आवेदकों की वास्तविक समस्याएँ सामने आ रही हैं। कई मामलों का निराकरण मौके पर ही किया गया। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ी है और पुलिस को जनता की समस्याओं को समझने और उनका शीघ्र समाधान करने में मदद मिल रही है। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विषयों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिन पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।



