दमोह में सीएमओ के साथ दुर्व्यवहार पर कार्रवाई की मांग, हरदा नगरपालिका कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शाहरुख बाबा चीफ़ एडिटर स्वतंत्र हरदा
हरदा। दमोह में मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) प्रदीप शर्मा के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में हरदा नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञात हो कि 29 मार्च को दमोह में स्थानीय ठेकेदार विवेक अग्रवाल और छुट्टू यादव ने सीएमओ के निवास पर जाकर उनके चेहरे पर काली स्याही पोत दी थी। इस घटना से नगरपालिका अधिकारियों और कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

ज्ञापन में कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है और दोषियों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसके अलावा, उन्होंने अन्य जिलों में भी सीएमओ और अन्य अधिकारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामलों का जिक्र करते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की।
नगरपालिका संघ ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में अधिकारी और कर्मचारी कामबंद आंदोलन करने को मजबूर होंगे। हरदा के नगरपालिका कर्मचारियों ने यह भी मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।



