
शाहरुख बाबा चीफ़ एडिटर स्वतंत्र हरदा
हरदा । गुरुवार को ग्राम बड़वानी के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बिजली विभाग की गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई घरों पर 10 से 15 हजार रुपये तक के भारी-भरकम बिल थमा दिए गए हैं, यह तीन साल का बकाया बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले वर्षों से हर महीने लाइनमैन को ₹200 देकर इस भरोसे में रहे कि यह राशि बिजली बिल के रूप में जमा हो रही है। लेकिन विभागीय जांच में यह बात सामने आई कि यह राशि विभाग में जमा नहीं हुई, जिससे उपभोक्ताओं पर एक साथ भारी बकाया लाद दिया गया है।
ग्रामीणों का आरोप हमारे पैसे जमा नहीं हुए, इसलिए 3 साल का भारी बिल थमा दिया गया
ग्रामीणों ने कहा कि वे सालों से ₹200 लाइनमैन को देते रहे और समझते रहे कि बिल जमा हो रहा है। लेकिन 24 जनवरी 2026 को पता चला कि विभाग में राशि जमा नहीं हुई है। इसके बाद विभाग ने उपभोक्ताओं को 3 साल के बकाया के रूप में 15 हजार से 35 हजार रुपये तक के बिल जारी कर दिए।
इनका कहना है:
कुछ घर ऐसे हैं, जो मुझे ₹200 देते थे, मगर हर महीने नहीं कभी-कभी देते थे उनका बिल 500 से हजार रुपए तक आता था। जिसे मैं विधिवत रूप से विद्युत विभाग में जमा करता था। इसकी रसीद भी हमारे पास मौजूद है। जिन उपभोक्ताओं की रसीद है, उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग बल के नाम पर भी ₹200 देते थे, उसे भी मैं जमा करता रहा हूं। इसलिए यह आरोप गलत है कि मैं राशि जमा नहीं करता था। गांव के सरपंच खुद चक्की चला रहे हैं, लेकिन उनके यहां मीटर ही नहीं लगा है। जब इस बारे में बोलते हैं तो राजनीति बताकर दादागिरी दिखाते हैं।
अखिलेश सेन,लाइनमैन बड़वानी



