आदेश

थाना प्रभारियों के बदले प्रभार: हरदा जिले में पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, किस थाने का कौन है थाना प्रभारी

शाहरुख बाबा चीफ एडिटर स्वतंत्र हरदा

हरदा। जिले में सोमवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कई थाना प्रभारियों के प्रभार बदले गए हैं और उन्हें नए थानों की जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। यह निर्णय पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने की दृष्टि से लिया गया है।

रोशनलाल भारती, कोतवाली थाना हरदा

सिटी कोतवाली थाना, जो कि जिले का प्रमुख थाना माना जाता है, वहाँ के टीआई प्रह्लाद सिंह मर्सकोले को नर्मदापुरम रेंज के आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है। उनकी जगह अब रोशनलाल भारती को सिटी कोतवाली का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। रोशनलाल भारती इससे पहले टिमरनी थाने के प्रभारी के रूप में सेवाएँ दे चुके हैं और उन्हें एक अनुभवी अधिकारी माना जाता है।

मानवेंद्र सिंह, थाना प्रभारी हंडिया

इसी प्रकार, रहटगांव थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह को हंडिया थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, रहटगांव थाना अब सिविल लाइन थाने में पदस्थ एसआई मनोज दुबे के हवाले किया गया है।

मनोज दुबे, थाना प्रभारी रहटगांव

हंडिया थाना प्रभारी रहे टीआई सुभाष दृश्यामकर को अब टिमरनी थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।

रामकुमार धारिया, थाना प्रभारी छीपाबड़

सिराली थाना, जो कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में आता है, वहाँ का प्रभार रामसुमेर तिवारी को सौंपा गया है। सिराली के पूर्व प्रभारी आर.के. धारिया को अब छीपाबड़ थाने की कमान सौंपी गई है।

रामसुमेर तिवारी, थाना प्रभारी सिराली

 

Swatantra Harda

Related Articles

Back to top button