शिकायत

धुरगाड़ा पंचायत में सरपंच पर अविश्वास प्रस्ताव, ग्रामीणों ने लगाई हटाने की मांग

शाहरुख बाबा चीफ एडिटर स्वतंत्र हरदा

हरदा। ग्राम पंचायत धुरगाड़ा में सरपंच सुनील के खिलाफ भ्रष्टाचार और नशे की हालत में अभद्र व्यवहार करने के आरोपों को लेकर उपसरपंच, पंचों और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने शनिवार को एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ को आवेदन सौंपकर सरपंच को तत्काल पद से हटाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच सुनील लंबे समय से शराब आदि के नशे में पंचायत पहुंचकर उपसरपंच, पंचों और ग्रामीणों से अभद्रता करता है। बिना विमर्श के पंचायत कार्यों में बाधा डालता है और अक्सर गाली-गलौज व धमकाने जैसी हरकतें करता है। इसके अलावा पंचायत में बीते वर्षों में कई भ्रष्टाचार की शिकायतें भी दर्ज की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच का आचरण संवैधानिक नियमों के खिलाफ है और इस प्रकार का व्यक्ति ग्राम के सर्वोच्च पद पर रहने लायक नहीं है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सरपंच सुनील को पद से मुक्त किया जाए। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अविश्वास प्रस्ताव पर नियमानुसार जल्द कार्यवाही की जाएगी।

Swatantra Harda

Related Articles

Back to top button