आदेश

हर मंगलवार SP कार्यालय में होगी जनसुनवाई, आम नागरिक सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सीधे रख सकेंगे अपनी शिकायतें

शाहरुख बाबा चीफ़ एडिटर स्वतंत्र हरदा 

हरदा। आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला हरदा में अब प्रत्येक मंगलवार जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में यह जनसुनवाई नियमित रूप से संपन्न होगी। जनसुनवाई के दौरान नागरिक अपनी शिकायतें, समस्याएं और सुझाव सीधे पुलिस अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी कार्रवाई की जाएगी, ताकि शिकायतकर्ता को शीघ्र राहत मिल सके। जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस जनसुनवाई का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाएं।

Swatantra Harda

Related Articles

Back to top button