कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय और पूर्व विधायक के निवास के सामने घंटा बजाकर किया विरोध, प्रदर्शन

शाहरुख बाबा चीफ़ एडिटर स्वतंत्र हरदा
हरदा। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से अब तक 16 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अस्पतालों में उपचाररत हैं। लगातार बढ़ रही जनहानि के बीच जब पत्रकारों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया, तो उन्होंने ‘घंटा तुम गए थे’ जैसा असंवेदनशील शब्द प्रयोग किया, जिससे कांग्रेस और जनमानस में भारी आक्रोश फैल गया। इसी टिप्पणी के विरोध में प्रदेशभर में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर भाजपा नेताओं के घरों और कार्यालयों के सामने ‘घंटा बजाओ’ विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। हरदा में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय और पूर्व विधायक संजय शाह के निवास के बाहर एकत्रित हुए और जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए घंटा बजाकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई। प्रदर्शन की शुरुआत दूषित पानी से जान गंवाने वाले बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट के मौन से की गई। इसके बाद प्रदेश सरकार और मंत्री की टिप्पणी के विरोध में दो मिनट का अतिरिक्त मौन रखा गया।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास ने कहा कि सरकार अब पूरी तरह अ संवेदनहीन हो चुकी है। बच्चों की मौत जैसे गंभीर मसले पर भी मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी ने जनता को गहराई से आहत किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बिश्नोई ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय और पूर्व विधायक संजय शाह के निवास के सामने यह विरोध किया गया है। इंदौर में दूषित पानी पीने से 16 बच्चों की मौत हुई है, और इस पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री का ‘घंटा’ जैसा शब्द इस्तेमाल करना बेहद शर्मनाक है। मोहन बिश्नोई ने सरकार से मांग की कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से तत्काल इस्तीफा लिया जाए।

मृत बच्चों के परिजनों को दो करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। जिन बच्चों का इलाज जारी है, उनके परिजनों को भी तत्काल सहायता प्रदान की जाए। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस भाजपा का एजेंट बनकर कार्य कर रही है, जिसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए।



