नगर पालिका घेराव: दूषित पानी, सफाई संकट और अवैध कॉलोनियों पर भड़की कांग्रेस; बैरिकेड कूदकर जताया विरोध, SDM ने आश्वासन दिया

शाहरुख बाबा चीफ़ एडिटर स्वतंत्र हरदा
हरदा। शहर की बिगड़ती पेयजल स्थिति, कचरा निपटान की अव्यवस्था, अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित न किए जाने और नालियों की गंदगी जैसे मुद्दों को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस ने नगर पालिका का घेराव किया। संत रविदास चौक से शुरू हुए विरोध मार्च में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। नगर पालिका गेट पर पुलिस प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड कूदकर भीतर पहुंच गए। मौके पर एसडीएम अशोक डेहरिया पहुंचे और कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर ज्ञापन लिया। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। कांग्रेस के इस विरोध कार्यक्रम में बड़े स्तर पर नेतागण और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बिश्नोई, जिला प्रभारी रचना जैन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले, पूर्व सांसद प्रत्याशी रामू टेकाम, वरिष्ठ पार्षद अहद खान, नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, पार्षद सुप्रिया पटेल, पूर्व पार्षद मुन्ना पटेल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष योगेश चौहान,राहुल पटेल,अनिल बिश्नोई, धर्मेंद्र चौहान, तथा समस्त कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कांग्रेस का ज्ञापन: 9 प्रमुख मुद्दों पर कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर हरदा शहर की मूलभूत समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। प्रमुख आरोप इस प्रकार—
• दूषित पेयजल आपूर्ति — टंकियों की सफाई न होने से मटमैला पानी मिल रहा है। बढ़ा हुआ जल-कर तत्काल कम करने की मांग।
• सफाई व्यवस्था ध्वस्त — सफाई कर बढ़ाने के बावजूद शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर।
• कचरा प्लांट का अभाव — मुक्तिधाम के पास कचरा फेंकने से स्वास्थ्य पर खतरा, गौवंश की मौतें।
• अवैध कॉलोनियों का वैधीकरण लंबित — 2011 की घोषणा अब तक अधूरी।
• आवासीय पट्टों का वितरण लंबित — नागरिकों को अब तक पट्टे नहीं मिले।
• कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं — दो-दो महीने देरी।
• विशेषज्ञ कर्मचारियों की कमी — विभागों में स्टाफ अभाव से कार्य प्रभावित।
• आवारा पशुओं की समस्या — दुर्घटनाओं का खतरा, कांजी हाउस की मांग।
• नगर पालिका की वित्तीय स्थिति संदिग्ध — शीघ्र श्वेत पत्र जारी करने की मांग।

दूषित पानी से हरदा में इंदौर जैसी स्थिति न जाए: विधायक
शहर में मटमैला पानी आ रहा है। इंदौर के भागीरथपुरा जैसी घटना हरदा में न हो, इसलिए चेतावनी देने आए हैं। भाजपा ने स्मार्ट सिटी और अवैध कॉलोनियों को वैध करने के वादे किए थे, लेकिन हालात आज भी बदतर हैं।
कलेक्टर-एसडीएम भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे: मोहन बिश्नोई
नालियों में बिछी लीकेज पाइपलाइन से दूषित पानी घरों में पहुंच रहा है। हजारों रहवासी अभी भी पट्टों से वंचित हैं। नगर पालिका भ्रष्टाचार में गले-गले तक फंसी है। हमारा घेराव जनता की आवाज है।और भ्रष्टाचार में डूबा प्रशासन

कांग्रेस ने नगर पालिका गेट पर फेंका कचरा, अध्यक्ष, पार्षद, ने कचरे को साफ
घेराव के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गेट पर कचरा फेंककर विरोध जताया। नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा महिला पार्षदों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्वयं कचरा उठाया और कचरा गाड़ी में डलवाया। नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेड़िया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस 60 साल से कचरा फैला रही है, और हम लोग सफाई कर रहे हैं। उनका काम गंदगी फैलाना है, हमारा काम साफ करना। प्रधानमंत्री मोदी जी का ‘स्वच्छ भारत’ सपना पूरा करने के लिए नगर पालिका लगातार काम कर रही है। कचरा प्रबंधन पर तेजी से कार्य हो रहा है, और कांग्रेस सिर्फ नाटक कर रही है।



