प्रसूता से पैसे मांगने वाली महिला डॉक्टरों पर कार्रवाई की तैयारी, सीएमएचओ ने आयुक्त को भेजी रिपोर्ट

शाहरुख बाबा चीफ एडिटर स्वतंत्र हरदा
हरदा। शहर के वार्ड 1 टंकी मोहल्ला निवासी रक्षा कुचबंदिया से डिलीवरी कराने के नाम पर 8 हजार रुपए मांगने वाली दो महिला डॉक्टरों की शिकायत भोपाल के स्वास्थ्य आयुक्त तक पहुंच चुकी है। मामले में आगामी दिनों में दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना डॉक्टर प्रियंका शारदे और डॉक्टर मीनाक्षी पटेल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने डिलीवरी कराने के बदले 8 हजार रुपए की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर दोनों डॉक्टरों ने प्रसव कराने से इनकार कर दिया, जिसके चलते महिला की नवजात बच्ची की मौत हो गई।
परिजनों ने की शिकायत ने की थी शिकायत
बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और अवैध रूप से पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर और एसपी से कार्रवाई की मांग की थी।
सीएमएचओ ने भेजी रिपोर्ट आयुक्त को भेजी
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. एचपी सिंह ने इस मामले में दोनों महिला डॉक्टरों और आशा कार्यकर्ताओं के बयान दर्ज कर रिपोर्ट कलेक्टर और भोपाल के स्वास्थ्य आयुक्त को भेज दी है। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने कहा कि रिपोर्ट भेज दी गई है और दो-तीन दिनों में डॉक्टरों पर कार्रवाई हो सकती है। अब यह देखना है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।



