हरदा

हंडिया में बाघ की दस्तक: खेड़ा और भंवरतालाब में दहशत, वन विभाग अलर्ट

शाहरुख बाबा चीफ एडिटर स्वतंत्र हरदा 

हरदा जिले के हंडिया क्षेत्र में बाघ की दस्तक के बाद खेड़ा और भंवरतालाब गांवों में दहशत का माहौल बन गया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने बड़ी नहर क्षेत्र के पास बाघ को घूमते हुए देखा, जिसके बाद खबर फैलते ही पूरे इलाके में भय और सतर्कता बढ़ गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी, जिस पर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सूचना मिलने के बाद हंडिया वन परिक्षेत्र की टीम ने इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। बड़े नहर क्षेत्र, खेतों और आसपास बसे टोले-टुकड़ों में वन अमला लगातार गश्त कर रहा है। टीम ने बाघ की मौजूदगी की पुष्टि करने के लिए पगमार्क और मूवमेंट की जांच भी शुरू कर दी है। वन विभाग द्वारा गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और बच्चों व मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर रखें। खेतों की तरफ अकेले न जाने की चेतावनी भी दी गई है, साथ ही सामूहिक रूप से ही बाहर निकलने के निर्देश जारी किए गए हैं। हंडिया के FRO राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि विभाग ने डंडी पिटवाकर ग्रामीणों को सचेत कर दिया है और टीम लगातार बाघ की लोकेशन ट्रैक कर रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाघ नर है या माधा, परंतु उसकी गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा रही है। बाघ को सुरक्षित स्थान की ओर मोड़ने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वन विभाग का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अगले 24 घंटे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। विभाग की टीम लगातार गांवों और नहर क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।

हंडिया में बाघ के पैरों के निशान

Swatantra Harda

Related Articles

Back to top button