तीन माह से नहीं मिला वेतन, जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड ने जनसुनवाई में की शिकायत

शाहरुख बाबा चीफ एडिटर स्वतंत्र हरदा
हरदा। जिला चिकित्सालय में पदस्थ सुरक्षा गार्ड आरती चौधरी पति सुनील चौधरी, निवासी शुक्ला कॉलोनी ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी वेतन समस्या को लेकर शिकायत दर्ज कराई। आरती चौधरी ने बताया कि वह बीते 6 वर्षों से जेयस एंटरप्राइज (आउटसोर्स) के माध्यम से जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के पद पर सेवाएं दे रही हैं। डिलीवरी पीरियड के दौरान उन्होंने 10 अक्टूबर 2023 से 6 माह की छुट्टी ली थी। इसके बाद 1 अप्रैल 2025 से उन्हें दोबारा ड्यूटी पर रख लिया गया। उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई 2025 का वेतन उन्हें मिल चुका है, लेकिन पिछले तीन माह का वेतन अब तक नहीं मिला है। कई बार आश्वासन दिए गए कि आज वेतन आ जाएगा, लेकिन आज तक राशि प्राप्त नहीं हुई।इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि पीएफ फॉर्म भरने के बावजूद अब तक उनके खाते में पीएफ की राशि भी नहीं आई है। आरती चौधरी ने कहा कि वेतन न मिलने से परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर से मांग की कि बकाया वेतन और पीएफ की राशि जल्द से जल्द दिलाई जाए, ताकि परिवार को आर्थिक संकट से राहत मिल सके।



