शिकायत

सुई निकलवाने पहुँचे पिता को डॉक्टर मनीष शर्मा ने मारा थप्पड़, जनसुनवाई में पहुंची शिकायत

शाहरुख बाबा चीफ़ एडिटर स्वतंत्र हरदा 

हरदा। मंगलवार की जनसुनवाई में जिला अस्पताल की लापरवाही का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसने प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्राम रहटाखुर्द निवासी अफताफ खान, जो अपने बीमार बच्चे की हाथ से सुई निकलवाने जिला अस्पताल पहुंचे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार, बच्चा रात से भर्ती था और घर पर अचानक आई परेशानी के कारण वे कुछ समय के लिए अस्पताल से बाहर चले गए थे। अगले दिन जब वे बच्चे की हाथ में लगी सुई निकलवाने पहुंचे, तो बाल रोग विशेषज्ञ ने न सिर्फ सुई नहीं निकाली बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की। इसके बाद मौके पर आए डॉ. मनीष शर्मा ने कथित रूप से अफताफ खान को थप्पड़ मार दिया।

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अस्पताल परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने पूरी घटना होती दिखाई दे रही है। शिकायत करता ने जनसुनवाई में कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के समक्ष शिकायत दर्ज कर बताया कि अस्पताल के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने उनके साथ अभद्रता करते हुए थप्पड़ मार दिया। वीडियो देखने के बाद, हरदा शहर के लोगों का कहना है कि डॉ. मनीष शर्मा लंबे समय से अपनी मनमर्जी चलाते हैं, न तो अस्पताल प्रबंधन और न ही प्रशासन उनके ऊपर कार्रवाई कर पाता है। सरकारी डॉक्टर होने के बावजूद वे निजी क्लीनिक चलाते हैं,

क्लीनिक की कोई परमिशन नहीं है। अस्पताल में आए मरीजों को अपने घर बुलाकर इलाज करते हैं,फिर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है। पुरुष वार्ड में भर्ती का सिस्टम भी उन्हीं के इशारे पर चलता है। यह भी आरोप लगाया गया कि डॉ. शर्मा भगवती नर्सिंग होम में भी अपने मरीज देखते हैं, जो लंबे समय से चर्चा का विषय रहा है, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि क्या डॉक्टर को किसी राजनीतिक संरक्षण के कारण कार्रवाई से बचाया जा रहा है? अब सवाल यह है कि क्या कलेक्टर सिद्धार्थ जैन इस गंभीर मामले में ठोस कार्रवाई करेंगे या फिर हमेशा की तरह यह मामला भी राजनीतिक दबाव में ठंडे बस्ते में चली जाएगा?

इनका कहना है:

किसी को भी किसी को थप्पड़ मारने का अधिकार नहीं है। यदि शिकायतकर्ता की बात सही पाई जाती है, तो जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एस. पी. सिंह सीएमएचओ हरदा।

Swatantra Harda

Related Articles

Back to top button