आचार संहिता उल्लंघन मामला: पूर्व मंत्री कमल पटेल सहित चार आरोपियों पर दर्ज प्रकरण न्यायालय में पेश

शाहरुख बाबा चीफ़ एडिटर स्वतंत्र हरदा
हरदा। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान दिवस पर पूर्व मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल द्वारा कथित रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने के मामले में दर्ज आपराधिक प्रकरण अब न्यायालय में विचाराधीन है। इस संबंध में हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने विधानसभा में प्रश्न उठाते हुए पुलिस की कार्रवाई का विवरण मांगा था, जिसके जवाब में गृह विभाग ने विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की है।

गृह विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आपराधिक प्रकरण क्रमांक 307/2024 हरदा थाने में दर्ज किया गया था, जिसमें पूर्व मंत्री कमल पटेल के साथ कन्हैयालाल कुशवाह, मोहम्मद जफर अंसारी तथा भारत पटनेरे को भी आरोपी बनाया गया है। इन सभी पर धारा 128, 130, 131 (लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951 एवं 1989) तथा धारा 188 भादवि के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी में यह भी उल्लेख किया गया कि पुलिस द्वारा जांच पूरी कर चालान न्यायालय में 16 जुलाई 2025 को प्रस्तुत कर दिया गया है। वर्तमान में यह प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। विधायक डॉ. दोगने द्वारा विषय को सदन में उठाए जाने के बाद अब यह मामला पुनः राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।



